Site icon रोजाना 24

राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत वजन व लम्बाई नापने के लिए मिलेंगी विशेष मशीनें

रोजाना24,ऊना : बाल विकास परियोजना धुंदला के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत विडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से धुंदला परियोजना के सभी पर्यवेक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सीडीपीओ धुंदला हरीश मिश्रा ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत अनिमिया, गर्भावस्था, बाल्यवस्था, किशोरियों मे अनिमिया, कुपोषण, स्तनपान, स्वछता आदि विषयों पर विशेष बल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों से जुड़ी अन्य विकृतियों को समय रहते सही देखभाल और सही समय पर जांच-पड़ताल से कम किया जा सकता है।  इसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत वजन व लम्बाई नापने के लिए विशेष मशीने भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि प्रारम्भिक अवस्था मे ही बच्चों, किशोरियों से सबंधित विभिन्न समस्याओं का निवारण व वचाव किया जा सके और मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, कुपोषणता, विकलांगता आदि को कम किया जा सके।इस वर्कशाप मे मास्टर ट्रेनर मीना देवी , पोषण अभियान समन्वयक शशि पाल, प्रदीप भटनागर, अरुण, अजय शर्मा, नानक चंद, व सभी वृत पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

Exit mobile version