रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत औरा फाटी यातायात के लिए पूरी तरह आज शेष विश्व से कटी हुई है. बीती रात हुई वर्षा के कारण इस पंचायत को राष्ट्रीय राज मार्ग 154 ए से जोड़ने वाले सड़क व खच्चर मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गए.लोगों को दैनिक कार्य के लिए जान जोखिम में डाल कर इन रास्तों से गुजरना पड़ा.
अखिल भरतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरजीत भरमौरी ने कहा कि वे इसी पंचायत के रहने वाले हैं आज सुबह जब वे चम्बा की जा रहे थे तो तियूला से औरा तक का तीन किमी खच्चर मार्ग जगह जगह भूसख्लन के कारण बंद हो चुका था. वैसे भी यह मार्ग नाले से करीब 1000 मीटर की ऊंचाई पर खड़ी पहाड़ी को काट कर बनाया गया है जिस कारण यहां से गुजरते हुए लोगों व मवेशियों के गिरने की सम्भावना बनी रहती है.लेकिन आज तो अच्छे भले व्यक्ति को रास्ते पर चलना मौत से लड़ने जैसा बन गया। तरफ जहाँ 6 वर्षों से लूणा पूल का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है दूसरी तरफ इस सड़क से स्कूली छात्र हर रोज आते जाते थे अब हर दिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही वाली सड़क जो पंचायत मुख्यालय औरा व ढकोग के पास NH को जोड़ती है वह आज तियुला और औरा के बीच काली कंध, दलां देवी माता मंदिर नामक जगह पर स्लाडिंग की वजह से बंद हो गयी है डंगा धंस जाने से तियुला, फैली, कथोटू , कल्होर, ऊपरी सहली, जिकली सहली, सुनकर ,औरा गाँव की आवाजाही बन्द हो गयी है. उन्होंने कहा कि लोनिवि के अधिशाषी अभियंता भरमौर को अवगत करवाया गया है.पैदल,खच्चर व सड़क को तुरंत प्रभाव से बहाल किए जाने की आवश्यकता है.सैकड़ों मीटर गहरी खाई के ऊपर से बनी पगडंडी के साथ-साथ सुरक्षा रेलिंग लगाना बेहद आवश्यक है ताकि सैकड़ों लोगों की आवाजाही वाली इस सड़क मे कोई अनहोनी घटना न हो.
उन्होंने कहा कि एक ओर पंचायत में सड़कों की खस्ता हालत है वहीं दूसरी ओर लूणा पुल के निर्माण की कोई उम्मीद नहीं दिख रही.जिस कारण इस पंचायत के लोग विकास के मामले में पूरे उपमंडल में सबसे पीछे हैं.
उधर इस बारे में अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल भरमौर राजीव शर्मा कहा कि उक्त पंचायत के बाधित खच्चर व सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त होते ही कर्मचारियों को रास्ता व सड़क बहाल करने के लिए रवाना कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि लूणा पुल की फैब्रीकेशन का कार्य पुरा हो चुका है लेकिन उसे स्थापित करने के लिए ठेकेदार प्रशिक्षित कामगार मंगवा रहा है. पुल के निर्माण में देरी के लिए ठेकेदार को जुर्माना भी लगाया गया है.उन्होंने कहा कि पुल को जल्द से जल्द लोकार्पित किये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.