Site icon रोजाना 24

अढ़ाई साल में चार निर्माण ! इसके लिए विधायक के पास पैसा कहां से आया ? – ठाकर सिंह भरमौरी

रोजाना 24: पूर्व वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी सरकार पर उदार विधायक पर वार करते हुए नजर आए.गत दिनों स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर के आरोपों के जबाव में उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपनी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते और अन्यों को नसीहत देते फिर रहे हैं.ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर लोगों को लॉकडाऊन के नियमों की पालना करने की अपील कर रहे हैं तो भरमौर के विधायक लोगों के साथ उद्घाटन व बैठकें कर सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.उन्होंने कहा कि वे प्रधान मंत्री के आह्वान के अनुसार कांगड़ा जिला के अपने आवास में रह कर लॉकडाऊन नियमों की पालना कर रहे थे भाजपा विधायकों व सांसदों की तरह अपनी सुख सुविधा के लिए लॉकडाऊन को तोड़ नहीं रहे थे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीतकालीन प्रवास पर गए लोगों को मार्च माह में खेतीबाड़ी के लिए वापिस लौटने की व्यवस्था कर सराहनीय कार्य किया है.

ठाकुर सिंह भरमौरी ने इसके बाद स्थानीय विधायक के आरोपों का जबाव देते हुए उन पर ही गम्भीर आरोप जड़ डाले.ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि भरमौर में व्यवस्था चौपट हो चुकी है अधिकारी शराब पी रहे व जुआ खेल रहे हैं.कार्यालयों में अधिकारियों की अनुपस्थिति में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.सरकारी अस्पताल के लिए सप्लाई की गई दवाइयां दुकानों पर बिक रही हैं.कोई जांच पड़ताल करने वाला नहीं.

उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक भाजपा समर्थित प्रधानों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को छुपा रहे हैं.बल्कि उनमें से कुछ से तो ‘पत्ती’ भी ली जा रही है.भरमौरी ने कहा कि ग्राम पंचायत बड़ग्रां,उल्लांसा,छतराड़ी व लोथल में विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है.लेकिन इनके विरुद्ध कोई जांच नहीं हो रही उन्होंने इसके लिए जिला पंचायत अधिकारी,खंड विकास अधिकारी,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की मिलीभगत बताया.

रोजाना24 से आधा घंटा से अधिक समय के साक्षात्कर में उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक उनपर गरीब परिवार की जमीन कब्जाने का बे बुनियाद आरोप लगा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने भूमि मालिक से यह नियमानुसार खरीदी है.इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि मात्र अढाई वर्ष के कार्यकाल में चार-चार भवनों के निर्माण के लिए धन कहां से आया है.उन्होंने कहा कि इनका कार्यकाल पांच वर्ष का है जबकि मैं पांच बार विधायक बन चुका हूं.खानदानी अमीर हूं आज भी मेरे पास भेडबकरियां,बगीचे हैं पत्नी सेवानिवृत अधिकारी हैं.लेकिन वे आज तक इतने घर नहीं बना सके.भरमौरी ने कहा कि विधायक अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए विकास के मुद्दे पर चर्चा करने के बजाए निजि आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने धरवाला में फिश इक्वेरियम का कार्य पूरा कर रखा हुआ है लेकिन विधायक इस शुरू नहीं कर पा रहे.पांगी के जल शक्ति डिवीजन को भरमौर ले आए हैं जबकि भरमौर के लिए नया डिवीजन दिया जा सकता था.अब अधिशाषी अभियंता यहां से पांगी दौड़ रहे हैं तो पांगी के लोग भरमौर.लोगों को मुसीबत में डाल दिया है.

उन्होंने कहा कि 5 करोड़ की लागत से बनवाए गए फिश फार्म थला में भूसंख्लन या पानी के बहाव के कारण को नुक्सान हुआ है तो उसकी मुरम्मत की जानी चाहिए न कि बेवजह के आरोप लगाए जाने चाहिए.उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो भी फाइलें विधायक के पास हैं वे उन सब को खोल खोल कर देख सकते हैं.

Exit mobile version