Site icon रोजाना 24

भालुओं के लिए कुख्यात डगर से जा रहा युवक नहीं पहुंच पाया घर,खाई में मिला शव.

रोजाना24,भरमौर : ग्राम पंचायत खणी में घर लौट रहा युवक खाई में लुढ़का,हुई मृत्यु।
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की खणी पंचायत के अर्की गांव का सुरेश कुमार पुत्र मुंशी राम गत शाम खणी से अपने घर अर्की की ओर जा रहा था.इस दौरान रास्ते में किसी हादसे के कारण वह गहरी खाई में जा गिरा और मौके पर ही मृत्यु हो गई.
परिवार जनों के अनुसार गत शाम जब वह घर नहीं लौटा आज सब जगह पूछने पर पता चला कि सुरेश कुमार खणी से अर्की गांव की ओर देर शाम निकला था.चूंकि रास्ता बेहद खराब व गहरी खाई के ऊपर होकर गुजरता है व इस क्षेत्र में भालुओं की उपस्थिति बहुत अधिक है इसलिए किसी दुर्घटना होने की सम्भावना के चलते उन्होंने रास्ते के आस पास तलाश की तो सुरेश कुमार का शव खणी-अर्की सड़क मार्ग से नीचे गहरी खाई में मिला.

गौरतलब है कि खणी अर्की पैदल मार्ग लोगों के लिए इस कदर जोखिम भरा है कि लोग दिन ढलने के बाद अकेले इस मार्ग से नहीं गुजरते।लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन न तो सड़क बन पा रही है व न ही न वन विभाग द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए कोई उचित कदम उठाया जा रहा है।

पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
तहसीलदार ज्ञान सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है.

Exit mobile version