रोजाना24,ऊना : कृषि उपज मंडी समिति ऊना में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने की। इस बैठक में एपीएमसी सचिव सर्वजीत सिंह डोगरा, सब्जी मंडी के आढ़ती और आढ़ती सदस्य अमृत लाल भारद्वाज उपस्थित रहे।बैठक में निर्णय लिया गया कि अब सब्जी मंडी ऊना में प्रत्येक रविवार को किसान मंडी सजेगी तथा किसान अपने उत्पाद बेच सकते हैं। पहले किसान मंडी प्रत्येक माह की 10 तथा 25 तारीख को लगा करती थी। बलबीर बग्गा ने कहा कि किसान व जमींदार अपना सामान रविवार को 5 बजे के बाद मंडी यार्ड में रख सकते हैं और रविवार को सब्जी मंडी ऊना में किसान अपना उत्पाद सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक बेच सकेंगें। बग्गा ने कहा कि रविवार को छुट्टी रहेगी तथा शनिवार शाम 5 बजे से लेकर रविवार शाम 5 बजे तक कोई भी आढ़ती अपना सामान सब्जी मंडी में नहीं बेचेगा। अगर कोई भी आढ़ती सामान बेचता पाया गया तो विभाग द्वारा 2000-5000 रूपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को मंडी यार्ड में किसी भी आढ़ती की गाड़ी खड़ी नहीं होगी और पूरा परिसर किसानों के लिए खाली रहेगा।