चोबिया धार पर भालू ने मार गिराईं दो दर्जन भेड़ बकरियां .

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की चोबिया धार पर करीब दो दर्जन भेड़ बकरियों के मारे जाने की घटना सामने आयी है.बताया जा रहा है कि घटना में भालू ने लगातार दो दिन तक भेड़ बकरियों या शिकार कर उन्हें मार डाला जबकि आधा दर्जन घायल कर दी .

दो दिन पूर्व पटौड़ी गांव के चतरो राम व चोबिया के शेर सिंह की भेड़ बकरियां चोबिया की डुगी धार पर चर रही थी.शाम को उनके रेवड़ का एक हिस्सा शाम को उनके बेस कैम्प जिसे गद्दी बोली में डेरा कहा जाता है,पर नहीं पहुंची.भेड़ पालकों ने दूसरे दिन जब धार के आसपास ढूंढा तो करीब सत्रह भेड़ बकरियां मृत,आधा दर्जन घायल व कुछ के केवल अवशेष ही मिल पाए.चतरो राम ने कहा कि अभी भी करीब 10-12  भेड़ बकरियां गायब हैं.

उनका मानना है कि भालुओं ने लम्बे समय तक इस रेवड़ का शिकार किया है.पीड़ित भेड़ बालकों ने वन विभाग व प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है.खबर लिखे जाने तक अभी कोई कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई थी