Site icon रोजाना 24

अनुसूचित जाति के परिवारों को मिलेंगे 200 मुर्गियों के 60 यूनिट.

रोजाना24,ऊना : प्रदेश सरकार पशु पालन विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले जिला ऊना के मुर्गी पालकों को 200 मुर्गियों के 60 यूनिट वितरित करने जा रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि जिला ऊना में मुर्गियों के 60 यूनिट प्रदान किए जाएंगे, जिसके लिए अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी जल्द से जल्द नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आय दो लाख सालाना से कम होनी आवश्यक है।डॉ. सेन ने कहा कि पशु पालन विभाग 200 चिक्स योजना के तहत लाभार्थी को 200 मुर्गियों के यूनिट के अलावा 7 दिन का प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। इसके साथ ही फीडर, ड्रिंकर तथा तीन माह की फीड भी निशुल्क दी जाएगी। 

Exit mobile version