अब सशस्त्र व अर्धसैनिक बलों के जवानों को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं .

रोजाना24, ऊना : सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए जिला दण्डाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने कर्फ्यू प्रतिबंधों में कुछ संशोधन किया है। उन्होंने बताया कि जिला में आने या जिला से प्रवेश कर अन्य जिलों में जाने वाले सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान अपनी ड्यूटी को ज्वाइन करने के लिए राज्य में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जवान अपनी आधिकारिक आईडी के आधार पर जिला की सीमाओं में प्रवेश कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें ई-पास या परमिट बनवाने आवश्यकता नहीं है।