Site icon रोजाना 24

कोविड-19 से दौरान की गई तमाम खरीद पर प्रदेश सरकार लाए श्वेतपत्र – कांग्रेस.

रोजाना24,चम्बा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए मांग की कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से हो रहे संघर्ष के दौरान भी भ्रष्टाचार कर प्रदेश की ईमानदार छवि को खराब किया है.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भजन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना संक्रमण से इस मुश्किल वक्त में प्रदेश सरकार का सहयोग कर रही है तो इसी दौरान  स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट खरीद घोटाला,सचिवालय में सैनिटाईजर खरीद घोटाला सामने आ जाता है.उन्होंने कहा कि यही नहीं सत्ता रूढ़ पार्टी सम्बन्धित व्यक्ति ने ‘पत्र बम’ फोड़ते हुए घोटाले में सरकार के मंत्री तक का हाथ होने से आरोप लगाए हैं.

भजन सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय व गृह विजिलेंस मंत्रालय मुख्य मंत्री से पास होने से कारण उन्हें इन इससे इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि जांच कार्य प्रभावित न हो.उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश सरकार में हुए घोटालों की मौजूदा उच्च न्यायालय से जज से करवाई जाए.वहीं उन्होंने कहा कि सरकार इस पर श्वेत पत्र भी लाए.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर ने उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी से माध्यम से यह ज्ञापन राज्यपाल हि प्र को भेजा.

Exit mobile version