रोजाना24,ऊना : कोरोना का पॉजीटिव मामला सामने आने के बाद हरोली उपमंडल की उप तहसील दुलैहड़ की ग्राम पंचायत हीरां नगर के वार्ड नंबर 3 में अट्टा चक्की तक, वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 5 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दुलैहड़ तक और वार्ड नंबर 6 व 7 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त हीरां नगर के शेष सभी वार्डों को बफर जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि 16 जून से हीरां नगर के वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 व 7 में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। आगामी आदेशों तक यह व्यवस्था बनी रहेगी। डीसी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए यह आदेश लागू किए गए हैं।