जनजातीय क्षेत्र भरमौर की जगत/रुणुहकोठी पंचायतें भी बफर जोन में.पियूरा,कूंर के साथ छतराड़ी पंचायत भी बनी कंटेनमेंट जोन.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के विकास खंड मैहला कि ग्राम पंचायत पियूरा व कूंर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने को कारण इन पंचायतों की सीमाओं से सटी व पंचायतों व वहां के लोगों के रिश्तेदार बहुल पंचायतों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

कूंर व पियूरा पंचायतों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद उपायुक्त चम्बा ने इन दोनों पंचायतों को साथ साथ ग्राम पंचायत छतराड़ी को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है जबकि पड़ोसी पंचायतों ब्रेही,लेच,गैहरा,जगत व रुणूहकोठी को बफर जोन घोषित किया गया है.

उपायुक्त चम्बा ने आज यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि उक्त पंचायतों में कर्फ्यू ढील समाप्त कर दी गई है.अब कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक  स्थलों पर घूमता या खड़ा नहीं रह सकेगा.चार से अधिक लोग को एकत्रित होने की पाबंदी होगी.जबकि आवश्यक वस्तुओं व सरकार द्वारा प्रमाणित दवाई की दुकानों को छोड़कर सभी व्यवसायिक संस्थान बंद रहेंगे.इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े व सरकार द्वारा अधिकृत लोगों सी आवाजाही को अलावा कोई भी व्यक्ति न तो प्रवेश कर सकेगा व न ही बाहर जा सकेगा.

गौरतलब है कि पियूरा व कूंर ग्राम पंचायतों को बीच में स्थित होने को कारण ग्राम पंचायत छतराड़ी में इन दोनों पंचायतों से लोगों कि आवाजाही का केंद्र है जिस कारण इसे कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.जबकि इसके आसपास सी पांच यतोॉ को बफर जोन में रखा गया है.

मैहला विकास खंड सी इन्हीं पंचायतों को साथ विकास खंड भरमौर की सीमा भी आरम्भ होती है.जिसमें ग्राम पंचायत जगत/रणूहकोठी को भी बफर जोन में शामिल किया गया है.कोरोना वायरस से अब तक अछूते जनजातीय क्षेत्र भरमौर को पड़ोस में मची कोरोना हलचल से यहां को लोग भी कुछ तनाव महसूस करने लगे हैं.क्योंकि विकास खंड मैहला का जल शक्ति व लोनिवि मंडल कार्यालय पुलिस थाना भरमौर क्षेत्र में ही हैं ऐसे में केंटेनमेंट जोन को कई व्यक्ति इस मुख्यालय में भी घूम चुके हैं.