Site icon रोजाना 24

भालुओं से बचाव के लिए भरमौर पंचायत लगाएगी 42 सोलर लाईट.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल की करीब करीब हर पंचायत के रिहायशी भागों में भालुओं की दखलंदाजी रहती है.जिससे निपटने के लिए वे वन विभाग पर निर्भर हैं.लेकिन ग्राम पंचायत भरमौर ने अपनी पंचायत के लोगों की रक्षा के लिए उन भागों में सोलर लाईट लगाने का फैसला लिया है जहां भालुओं का अधिक हस्ताक्षेप रहता है.इन लाइट्स पर 6 लाख रुपये से अधिक राशी खर्च की जा रही है.

ग्राम पंचायत प्रधान सुलोचना कपूर ने कहा कि पंचायत के सेरी,धरकौता,खरीया व गोआ गांवों में भालुओं की सक्रियता बहुत अधिक है.सायंकाल के बाद लोगों का एक दूसरे गांव तक जाना जोखिम भरा रहता है.उन्होंने कहा कि यह गांव जंगल के किनारे व मक्की के खेतों व सेब के बगीचों से घिरे हैं जिस कारण भालू यहां दिन व रात घूमते दिख जाते हैं.उन्होंने कहा कि लोगों रि सुरक्षा को देखते हुए पंचायत ने इन गांवों को जोड़ने वाले रास्तों पर सोलर लाईट लगवाने का निर्णय लिया है.जिसके लिए हिमऊर्जा को 42 लाइटें स्थापित करने का आर्डर दिया गया है.इन लाईटों के स्थापित होने से लोग आवाजाही में सुरक्षा महसूस करेंगेे.

सलोचना कपूर ने कहा कि इससे पहले भी इस मार्ग पर बिजली आधारित स्ट्रीट लाईट लगाई गई हैं लेकिन हिमपात के दौरान व अन्य विद्युत समस्या के कारण लोगों को निर्बाध सेवा नहीं मिल पाती.उन्होंने कहा कि सोलर लाईट के कारण पंचायत के ज्यादा भू-भाग को रोशन किया जा सकेगा.

Exit mobile version