Site icon रोजाना 24

मैहतपुर बसदेहड़ा, भैरां तथा बदोह कंटनेमेंट जोन घोषित

रोजाना24,ऊना : कोरोना संक्रमण के चलते ग्राम पंचायत बदोह के वार्ड नंबर तीन तथा वार्ड नंबर 1 के डक्कां वाले खूह के रास्ते के साथ लगते इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी संदीप कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत बदोह के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील समाप्त की जाती है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1 के बाकी बचे क्षेत्र तथा वार्ड नंबर दो को बफर जोन बनाया गया है। डीसी ने कहा कि अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत भैरां के वार्ड नंबर 3 को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जबकि भैरां के वार्ड नंबर 2 व 4 को बफर जोन में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 9 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलसेहड़ा से सब तसहील मैहतपुर बसदेहड़ा तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 9 के बाकी बचे क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। संदीप कुमार ने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और इन इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा। लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Exit mobile version