Site icon रोजाना 24

ई-पास के लिए फोटो पहचान पत्र व यात्रा का कारण बताना अनिवार्य

रोजाना24,ऊना : जिला ऊना प्रशासन से ई-पास का आवेदन करने वालों को अपनी यात्रा के संबंध में दस्तावेज भी लगाने होंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि यात्रा के दस्तावेजों के साथ-साथ फोटो पहचान पत्र तथा एड्रेस प्रूप भी देना होगा। जो मरीज चैक अप के लिए अस्पताल जा रहे हैं, वह अपने मेडिकल कागजात साथ लगाएं।उन्होंने कहा कि फोटो पहचान पत्र के रूप में आधिकारिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज लगाए जा सकते हैं। आधार कार्ड के दोनों तरफ को स्कैन करके ई-पास के लिए आवेदन करना होगा। ई-पास के लिएcovid19epass.hp.gov.in वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए साथ जाने वाले लोगों को भी एक साथ ही आवेदन करना होगा। वह अलग-अलग आवेदन न करें।उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले ही बिना दस्तावेजों के साथ ई-पास के लिए आवेदन किया है, उन्हें भी दोबारा से दस्तावेज लगाकर आवेदन करना होगा। 

Exit mobile version