रोजाना24,ऊना : ऊना आईएसबीटी से 6 बसों के माध्यम से झारखंड जाने वाली ट्रेन में सवार होने को 130 प्रवासियों को कालका के लिए रवाना किया गया। सुबह 9 बजे से ही झारखंड व बिहार जाने वाले यात्री न्यू बस स्टैंड पर जुटना शुरू हो गए थे। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने स्वयं यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद दोपहर लगभग 11.30 बजे नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में सभी बसों को ऊना से रवाना कर दिया गया। डीसी ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने तथा व्यवस्थाएं बनाने के लिए दो अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा तथा एचएएस प्रोबेशनर गुंजीत सिंह चीमा सारी व्यवस्थाएं देख रहे हैं तथा दोनों अधिकारी बसों के साथ कालका के लिए रवाना किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जाने से पहले सभी यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई। खाने की सामग्री गुरू का लंगर सेवा समिति के सौजन्य से पैक कर जिला प्रशासन तक पहुंचाई गई, जिसे सभी यात्रियों को वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी बसों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया तथा बस अड्डे पर भी सोडियम हाइपोक्लोराइड कैमिकल का छिड़काव किया गया है।
हि प्र में परदेसी कामगारों की देखभाल से प्रभावित छपरा बिहार निवासी रमाकांत त्रिपाठी ने कहा “मैं अध्यापन का कार्य करता हूं और ऊना में रहते हुए कोई परेशानी नहीं आई। लेकिन घर में कुछ समस्या है, इसलिए बिहार जा रहा हूं और जल्द ही वापस हिमाचल प्रदेश लौटूंगा।”झारखंड निवासी नीतीश कुमार ने कहा कि वापस अपने गांव जा रहा हूं। ऊना में सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। बस में सभी यात्रियों को खाने के पैकेट तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई हैं और सभी अधिकारी कर्मचारी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। वहीं बिहार निवासी फतेह आलम अंसारी ने कहा कि ऊना में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम कम हो गया है। इसलिए वापस अपने घर जा रहा हूं।