रोजाना24,ऊना ः उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने जिला ऊना व्यापार मंडल के साथ बैठक की और सभी व्यापारियों को कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती के साथ पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने कहा कि नियमों की अवेहलना की शिकायतें मिल रही है, जिस पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए आवश्यक है कि सभी व्यापारी अपना दायित्व समझें और ग्राहकों से भी दिशा-निर्देशों का पालन करवाएं।संदीप कुमार ने कहा कि सभी व्यापारी आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी उन्हीं की जिम्मेदारी है। अपने कर्मचारियों को मास्क, गल्ब्स व सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित करें और उनके बीच भी सामाजिक दूरी रखें। बार-बार धोने व व्यक्तिगत स्वच्छता का इंतजाम करें। साथ ही दुकान के बाहर सड़क पर सामान न सजाएं ताकि ग्राहकों के खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह हो। इसके अलावा अपनी दुकान के आगे दोपहिया या चार पहिया वाहन न खड़े होने दें और गाड़ियों की पार्किंग चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही करें। अगर किसी दुकानदार में फ्लू जैसे लक्षण आते हैं तो तुरंत दुकान को बंदकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं। डीसी ने कहा कि निर्देश न मानने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकान सील होगी और दुकानदार को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल की ओर से सोमेश कुमार शर्मा, राकेश कैलाश, प्रिंस राजपूत, सुभाष, रोहित शर्मा, मोती कपिला, राजेश लाडी, विनीत कक्कड़ तथा हरपाल सैणी उपस्थित रहे।