Site icon रोजाना 24

कोरोना मरीज आने से अंब उपमंडल में बने नए कंटेनमेंट जोन

रोजाना24,ऊना : अंब उपमंडल की ग्राम पंचायतों लडोली व बेहड़ जसवां में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन की सूची में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में वायरस संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत लडोली के वार्ड नंबर 7, ठठल के वार्ड नंबर 1 और ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां के वार्ड नंबर 4 को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है जबकि बेहड़ जसवां के वार्ड नंबर 2 व 5 और लडोली के वार्ड नंबर 4 व 6 को बफर जोन के तहत रखा गया है। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि लडोली के वार्ड नंबर 7, ठठल के वार्ड नंबर 1 और बेहड़ जसवां के वार्ड नंबर 4 में अब कफ्र्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। इस क्षेत्र में राशन सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अब घर द्वार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश 10 जून से आगामी आदेशों तक तुरंत प्रभाव से लागू रहेंगे।  

Exit mobile version