Site icon रोजाना 24

विवाह समारोह में 50 लोग ले सकते भाग, बैंड-बाजे वाले भी इस संख्या में शामिल

 रोजाना24,ऊना : विवाह समारोह में शामिल होने वाले बैंड-बाजे वालों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोई भी बैंड वाला कंटेनमेंट जोन से नहीं होना चाहिए। कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति वाद्य यंत्र नहीं बजा सकता है। वाद्य यंत्रों को इस्तेमाल करने से पहले व बाद में उन्हें सैनिटाइज करना होगा तथा अपने वाद्य यंत्रों को एक दूसरे से नहीं बदला जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जब बैंड वाले वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तब उन्हें भी मास्क का प्रयोग करना होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा तथा अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम व बुखार जैसे लक्षण हों तो वह अपनी चिकित्सीय जांच तुरंत करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने किसी भी विवाद समारोह में शामिल होने के लिए 50 लोगों को स्वीकृति प्रदान की है, जिनमें बैंड पार्टी भी शामिल है।

Exit mobile version