Site icon रोजाना 24

हरोली की ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेडा कंटेनमेंट जोन घोषित

रोजाना24,ऊनाः कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेडा के वार्ड नंबर दो अध्याला मुहल्ला, वार्ड नंबर 4 तथा वार्ड नंबर 5 के उपरला बेहड़े को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली ढील नहीं दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लोगों के घर-द्वार पर ही की जाएगी।डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेडा के वार्ड नंबर 2, 4 तथा 5 के बाकी बचे हुए मुहल्लों को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

Exit mobile version