रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : भरमौर तहसील में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए डिपुओं को सम्भल रही दि भरमौर तहसील विपणन एवं वितरण संघ समिति के भरमौर मुख्यालय स्थित दो डिपो संचालकों हरनाम सिंह व राम शरण कपूर ने क्रमश:अपने स्वास्थ्य व निजि कारणों से डिपो की सेवाओं से सेवा निवृत्ति ले ली है.गत दिवस संघ की बैठक में उन्होंने अपने त्याग पत्र समिति अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत कर दिए.
समिति संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि डिपो काऊंटर नम्बर एक व तीन के संचालकों ने त्याग पत्र दिए है.दोनों डिपो संचालकों से त्याग पत्र के पीछे सम्भावित वजह दबाव या प्रताड़ना केेे बारे में भी पूूछा गया था लेकिन दोनों ने इससे इंकार किया है.उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सम्भालने के लिए कुछ दिनों के लिए अस्थाई व्यवस्था से काम चलाया जाएगा.लोगों को राशन लेने के लिए दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खाली पदों को भरने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा जो इन डिपुओं के पद भरेगी.
सूत्र बताते हैं कि त्याग पत्र देने का मामला जैसा दिख रहा है वास्तव में लोग इसे उतना सीधा मान नहीं रहे हैं.हरनाम सिंह पिछले 23 वर्षों से व राम शरण 10 वर्षों से डिपो सम्भाल रहे हैं.राम शरण ग्राम पंचायत भरमौर के पूर्व प्रधान शिव चरण कपूर के भाई हैं और शिवचरण व विधायक केे तल्ख सम्बंधों से यहां के लोग भली भांति परिचित हैैैंं।वैसे भी रामशरण केे पास कोई अन्य रोजगार भी नहीं है.।जिस कारण लोग त्यागपत्रोंं की बताई जा रही वजह को पचा नहीं पा रहेे हैैं।