Site icon रोजाना 24

विशेष ट्रेन से 775 यात्री हावड़ा के लिए रवाना हुए

रोजाना24,ऊनाः तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विशेष ट्रेन से 775 यात्री पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिए आज शाम ठीक 6 बजे रवाना हुए। रवाना होने से पहले जिला प्रशासन ऊना ने सभी यात्रियों को खाने के पैकेट तथा पानी की बोतलें प्रदान की। अंब रेलवे स्टेशन से ट्रेन के छूटते ही सभी अधिकारियों व स्टाफ ने यात्रियों का तालियां बजाकर यात्रियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। रवाना होने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। डीसी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिए रवाना हुए 775 यात्रियों में 28 बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से यात्रियों को बसों के माध्यम से अंब-अंदौरा स्टेशन पर पहुंचाया गया और बारी-बारी से ट्रेन के अलग-अलग कोच में बिठाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया गया।

राधा स्वामी सत्संग घर ने दिए 2200 खाने के पैकेट सभी यात्रियों तथा तैनात स्टाफ के लिए खाने का इंतजाम राधा स्वामी सत्संग घऱ भदसाली ने किया था। सत्संग घर की ओर से लगभग 2200 पैकेट प्रदान किए गए थे और 50 से अधिक वॉलंटियर्स ने मिलकर इन्हें बनाने से लेकर पैकिंग तक का प्रबंध किया था। डीसी ऊना संदीप कुमार ने राधा स्वामी सत्संग घर का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Exit mobile version