Site icon रोजाना 24

25 अप्रैल से अब तक 8028 लोग जिला में प्रवेश कर चुकेेे हैं प्रवेश

रोजाना24, चंबाः चंबा जिले में अब तक कुल 3450 लोगों ने 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर ली है। उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया  कि पिछले 24 घंटों के दौरान 230 व्यक्तियों ने  जिला की सीमा में प्रवेश किया जबकि 25 अप्रैल से अब तक 8028 लोग आए। मौजूदा समय में जिला के संस्थागत और पंचायत क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 568 व्यक्ति रह रहे हैं। इनमें से 544 संस्थागत जबकि 24 पंचायत  क्वॉरेंटाइन केंद्रों में हैं। उपायुक्त ने  यह भी बताया कि इस समय कुल 4010 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं। इनमें से 2420 जिला के पंचायत क्षेत्रोंं में जबकि अन्य नगर परिषद, नगर पंचायत और छावनी क्षेत्रों में होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में 2980 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने की क्षमता उपलब्ध है।

Exit mobile version