हिन्दु देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बजरंग दल ने एसपी चम्बा को सौंपा शिकायत पत्र !

रोजाना24,चम्बा : बजरंग दल चम्बा के जिला संयोजक रवि भारद्वाज की अगुआई में आज संगठन के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक चम्बा को हिन्दु देवी देवताओ के विरुद्ध सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में शिकायत पत्र सौंपा.उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्यवाही करते हुए गुनाह करों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की.

रवि भारद्वाज ने कहा कि गत 20 मई को सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने हिन्दू देवी देवताओं के विरद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है.जिस कारण जिला के हिन्दू लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.उन्होंने इसमें जोड़ते हुए कहा कि चम्बा जिला में कई धर्मों के लोग सदियों से एक साथ प्यार व भाईचारे के साथ रहते आए हैं.लेकिन कुछ वर्षों से इस बहुसंख्यक समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को गो हत्या,धर्म परिवर्तन प्रयास,देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां व अन्य कई तरीकों से आहत किया जा रहा है.जिसे बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा.उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाए व ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.