यात्रियों के साथ-साथ बस चालकों व परिचालकों की सुरक्षा के लिए किए व्यापक प्रबंध

 रोजाना24,ऊना (1 जून)- एचआरटीसी बस सेवा बहाल करने के लिए परिवहन विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं। इसके लिए बस चालकों व परिचालकों को मास्क व सैनिटाइजर प्रदान किए गए हैं। इस संबंध में आरटीओ ऊना राजेश कुमार कौशल ने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। ऊना, संतोषगढ़, चिंतपूर्णी, अंब, गगरेट व दौलतपुर चौक बस अड्डों पर बसों की सैनिटाइजेशन की जा रही है तथा इसके लिए पर्याप्त टीमों का गठन किया गया है। साथ ही बस अड्डों में बने शौचालयों को भी सैनिटाइज करने का कार्य निरंतर चल रहा है।कौशल ने कहा कि एचआरटीसी की बसों में 40 प्रतिशत सीटों को खाली रखा जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके। यात्री को कौन सी सीट पर बैठना है और कौन सी सीट पर नहीं, यह निशान लगाकर बताया गया है। उन्होंने कहा कि बसों व बस अड्डों की सैनिटाइजेशन के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाईपोक्लोराइड कैमिकल उपलब्ध करवाया गया है। निजी बस ऑपरेटरों की मदद के लिए भी परिवहन विभाग तत्पर है। किसी भी प्रकार की सहायता अथवा सुझाव के लिए आरटीओ कार्यालय ऊना के साथ संपर्क किया जा सकता है।