रोजाना24,ऊना : अनलॉक के बीच पहले दिन ऊना आईएसबीटी से 20 रूट पर गाड़ियां चलीं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के भीतर बसों की आवाजाही कर्फ्यू में ढील के दौरान शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए बस में यात्रा करनी होगी। इसके लिए जिला प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को परिवहन विभाग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और सभी से दिशा-निर्देशों को मानने की अपील की जा रही है। डीसी ने कहा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, 60 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्ति व मरीज बसों में यात्रा करने से परहेज करें। बस अड्डों पर हेल्थ डेस्क बनाए गए हैं, जहां पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे पहले उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने ऊना आईएसबीटी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ-साथ कुछ यात्रियों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उनके साथ आरएम एचआरटीसी जगरनाथ तथा एमआरसी कंपनी के महाप्रबंधक प्रवेश शर्मा भी उपस्थित रहे।