Site icon रोजाना 24

टिड्डी दल से बचाव के लिए कृषि विभाग ने जिला व उपमंडल स्तर पर गठित की समितियां

रोजाना24,ऊना : कृषि विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि पड़ोसी राज्यों से टिड्डियों के दल हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करके फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए कृषि उप निदेशक ऊना डॉ सुरेश कपूर ने बताया कि इस बारे जागरूकता फैलाने और टिड्डियों के आक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर समितियां गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि समितियों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए खंड स्तर पर कीटनाशकों का बफर स्टोक सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने समितियों को यह भी निर्देश दिए कि यदि कहीं ये टिड्डियां दिखाई दे तो क्विक रिस्पोन्स वाहन के माध्यम से कीटनाशक के छिड़ाकव नितिन धीमान फायर अधिकारी ऊना के मोबाईल नंबर 9418903501 पर संपर्क  करें।उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति में डॉ संतोष शर्मा, जिला कृषि अधिकारी ऊना, डॉ रमेश लाल एसटीओ, दविन्द्र कौर कृषि विकास अधिकारी व मनजीत सिंह सेंटर स्टोर इन्चार्ज शामिल है। उन्होंने बताया कि अंब उपमण्डल के लिए गठित कमेटी में डॉ प्यारो देवी एसएमएस अंब, डॉ राजेश राणा कृषि विकास अधिकारी अंब व डॉ सोमराज शर्मा कृषि प्रसार अधिकारी चक्क शामिल है। इसके अलावा उपमंडल बंगाणा की कमेटी में डॉ संदीप गौतम एसएमएस बंगाणा, डॉ जयन्त चीमा कृषि विकास अधिकारी बंगाणा व डॉ अशोक कृषि प्रसार अधिकारी बंगाणा शामिल है वही हरोली उपमंडल की कमेटी में डॉ लेख राज संधु एसएमएस हरोली, डॉ सौरभ शर्मा कृषि विकास अधिकारी सलोह व डॉ ब्रिज भूषण कृषि अधिकारी बाथू शामिल है, उपमंडल गगरेट की समिति में डॉ विजय शर्मा एसएमएस गगरेट, डॉ अश्विनी सहायक कृषि विकास अधिकारी गगरेट व डॉ ममता कृषि प्रसार अधिकारी गगरेट और ऊना उपमंडल की कमेटी में डॉ संजीव कुमार एसएमएस ऊना, डॉ बलदेव शर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी ऊना व डॉ राजाराम शर्मा कृषि प्रसार अधिकारी ऊना शामिल है।    

Exit mobile version