Site icon रोजाना 24

हिमाचल से बिहार जाने वालों के लिए जाएंगी दो विशेष श्रमिक एक्सप्रेस, जल्द करवाना होगा पंजीकरण !

रोजाना24,ऊना : उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि बिहार के लिए हरियाणा के कालका से दो विशेष श्रमिक एक्सप्रेस रेलगाड़ियां भेजी जाएंगी। पहली गाड़ी एक जून को शाम 6 बजे कालका से बरौनी के लिए रवाना होगी, जो सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर होते हुए बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन में गोपालगंज, सारन, सोनपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, बेगुसराय, सहरसा, अररिया व मधेपुरा के यात्री भी सवार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए दूसरी ट्रेन 2 जून को कालका से शाम 6 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गया व किऊल होते हुए सासाराम पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जैहानाबाद, अरवल, पटना, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, बांका व भागलपुर के प्रवासी मजूदर सवार हो सकते हैं। दोनों गाड़ियों में 1200-1200 प्रवासियों को ले जाया जाएगा। इसलिए अगर कोई भी प्रवासी जिला ऊना से बिहार जाना चाहता है, तो तुरंत संबंधित एसडीएम के पास या उपायुक्त कार्यालय ऊना में पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें ऊना से कालका पहुंचाने की व्यवस्था की जा सके। 

Exit mobile version