रोजाना24,ऊना : कोरोना संकट के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से अपनी नौकरी छोड़कर वापस हिमाचल प्रदेश लौटे कुशल व अकुशल कारीगरों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार के एक व्यापक योजना पर कार्य कर रही है, ताकि उन्हें अपने ही प्रदेश में रोजगार प्राप्त हो सके। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनिता गौतम ने बताया कि ऐसे सभी लोगों को अपना पंजीकरण प्रदेश सरकार के पास कराना होगा। इसके लिए वेबसाइटhttps://skillregister.hp.gov.in/ पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर जाकर व्यक्ति को अपनी योग्यता संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी, ताकि उसी के मुताबिक प्रदेश सरकार आगे की कार्यवाही कर सके। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना में संपर्क किया जा सकता है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सभी की पूर्ण सहायता करेंगे।