Site icon रोजाना 24

इस वर्ष नहीं मनाया जायगा 'पिपलू मेला' कोरोना संकट के कारण जिला प्रशासन ने लिया निर्णय.

रोजाना24,ऊना : कोरोना संकट के बीच सभी धार्मिक संस्थान बंद हैं और सभी तरह के धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध है, इसलिए इस बार ऐतिहासिक पिपलू मेला भी नहीं मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय पिपलू मेला इस बार नहीं मनाया जाएगा। डीसी ने कहा कि सभी श्रद्धालु अपने-अपने घरों पर रह कर ही प्रार्थना व पूजा-अर्चना करें ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके। उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी कानून-व्यवस्था का पालन करें। उन्होंने कहा कि पिपलू मेले के लिए 2 जून का स्थानीय अवकाश भी निरस्त कर दिया गया है।

Exit mobile version