Site icon रोजाना 24

टिड्डियों के हमले से फसलों को बचाने की बनी रणनीति.

रोजाना24,ऊना : जिला ऊना में खरीफ की फसलों की बीजाई शुरू होने वाली है जिसमें कृषक मक्की, सब्जियां, दालें व आलू की बीजाई आने वाले दिनों में करेंगे। कृषि विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में टिड्डियों का दल फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तथा इसके चलते जिला ऊना के कृषकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह जानकारी देते हुए कृषि उप निदेशक ऊना डॉ. सुरेश कपूर ने कहा कि किसान अपनी फसलों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें क्योंकि जिला ऊना पडोसी राज्यों के साथ लगता है। उन्होंने कहा कि इन टिड्डियों के जिला ऊना में आने की आशंका है। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि यदि किसी कृषक के खेतों में टिड्डियों का प्रकोप दिखाई दे तो वे अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क करें।डॉ. सुरेश कपूर ने बताया कि टिड्डियों से अपने खेतों की रक्षा के लिए थाली व ढोल बजा कर भगा सकते हैं और कीटनाशकों का स्प्रे कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कीटनाशकों में क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत 2.4 मिलीलीटर प्रति एक लीटर पानी के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा क्लोरपायरीफॉस 50 प्रतिशत 1 मिलीलीटर प्रति एक लीटर पानी, मैलाथियॉन 50 प्रतिशत 3.5 मिलीलीटर प्रति एक लीटर पानी और मैलाथियॉन 20 प्रतिशत को 7.5 मिलीलीटर प्रति एक लीटर पानी में मिश्रित कर इनका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रति एक हैक्टेयर जमीन पर इन कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए 500 लीटर पानी की आवश्यकता होगी।

Exit mobile version