Site icon रोजाना 24

सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती प्रवेश परीक्षा अब 28 जून को हमीरपुर में !

रोजाना24,ऊना : सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती हेतु जिला बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना के चयनित उम्मीदवारों के लिए 31 मई को आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल एन सतीश कुमार ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा अब 28 जून को अणु खेल स्टेडियम, हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय चयनित उम्मीदवारों को पूर्व में जारी एडमिट कार्ड के अनुसार ही रहेगा। चयनित उम्मीदवारों को 28 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए अपने साथ एडमिट कार्ड लाना होगा।

Exit mobile version