आसमानी बिजली गिरने से निर्धन विधवा का घर जला,घर में मौजूद थे बुजुर्ग व बच्चे.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत गरीमा के इसी गांव मैं आज दोपहर बाद आसमानी बिजली गिरने से दो मंजिला घर जल गया.

दोपहर बाद भरमौर क्षेत्र में काले घने बादल छाये हुए थे इस दौरान सभी लोग खरीफ की बुआई के बाद वर्षा की उम्मीद कर रहे थे.लेकिन इस दौरान गरीमा गांव के एक निर्धन परिवार पर यह बादल बिजली बन टूट पड़े. दुर्घटना में जोगिंदर,अर्जुन व चमन नामक तीन भाइयों का यह पैतृक लकड़ी से बना दो मंजिला घर जल गया.इस घर इस समय चमन सिंह की विधवा ममता अपनी सास व बच्चों के साथ रह रही थी. दुर्घटना के वक्त घर की जमीनी मंजिल में ममता देवी की वृद्ध सास लौंगों देवी व ममता के तीन बच्चे मौजूद थे.जबकि ममता दैनिक कार्य के लिए घर से बाहर गई थी.धमाके की आवाज के साथ घर पर गिरी आसमानी बिजली ने लकड़ी से बने घर को आग की लपटों ने घेर लिया.इस दौरान बुजुर्ग लें हों देवी भी बच्चों को लेकर बाहर निकल आई तो दूसरी ओर गांव के लोग भी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. चूंकि घर की ऊपरी मंजिल में सूखी घास रखी गई थी इसलिए लोग आग पर काबू नहीं पा सके.

दुर्घटना का दुखद पहलु यह है कि तीन बच्चों की मां ममता परिवार के भोजन व कपड़ों की व्यवस्था के लिए पहले  से ही पैसे पैसे के लिए मोहताज थी.आज इस परिवार से छत भी छिन गई है.

तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को 6000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है.ग्रामीणों का कहना है कि एक तो परिवार काफी गरीब है व परिवार में कोई पुरुष सदस्य भी कमाने वाला नहीं है.ऐसे में इस परिवार को अधिक आर्थिक मदद की जरूरत है.