रोजाना24,चंबा : चम्बा जिला में संस्थागत क्वारंटीन में रह रहे चार लोगों के कोरोना टैस्ट पॉजिटिव निकले हैं.जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन केंद्र से निकाल कर कोविड केयर केंद्र में भेजा गया है.
चंबा जिला में इस समय कुल 2814 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं। उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया कि 1372 लोगों ने अब तक क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर ली है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 224 व्यक्तियों ने चम्बा जिला में प्रवेश किया है और उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय संस्थागत क्वॉरेंटाइन में कुल 1151 लोग रखे गए हैं ताकि वे प्रोटोकॉल के मुताबिक अपनी क्वॉरेंटाइन की अवधि विभिन्न केंद्रों में रहकर पूरी कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि 25 अप्रैल के बाद आज तक एक माह की अवधि के दौरान 5337 लोग चम्बा जिला में आ चुके हैं।