Site icon रोजाना 24

संस्कार : दादी को श्रद्धांजलि के लिए उनकी 'चौवर्षी' रस्म पर कोविड राहत फंड में दिया 21 हजार का चैक.

रोजाना24,ऊना : उपमंडल बंगाणा के अरलू पंचायत के वार्ड करोड़ ब्राह्मणा के अजय शर्मा ने अपनी दादी रामरखी देवी के चतुवार्षिक (चबर्ख) रस्म न होने पर अपने पिता कर्म चंद के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार का चैक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को सौंपा। कंवर ने सहायता के लिए परिवार का आभार जताया और कहा कि कुटलैहड़ की जनता ने कई ऐसे मौकों पर बीते दो माह में लाखों रुपए की राशि दान के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की है ताकि सरकार मजबूती से महामारी से लड़ सके। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ की जनता ने दिल खोलकर राहत राशि प्रदान की है। वहीं बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब एवं अहसाय लोगों की मदद की है। कंवर ने कहा कि इस महामारी में जो भी आगे आकर सरकार प्रशासन एवं गरीब परिवारों की सेवा कर रहा है, प्रदेश सरकार उन सबका आभार प्रकट करती है। वहीं अजय शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कोई भी सामाजिक कार्य करना संभव नहीं था इसलिए दादी की ‘चौवर्षी’ रस्म में उपयोग होने वाली राशि का एक हिस्सा राहत कोष में दी है, ताकि गरीब एवं अहसाय परिवारों की मदद की जा सके।उन्होंने कहा कि दादी की आत्मा को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अजय ने कहा कि यह पूरे परिवार का फैसला है। इस मौके पर कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर की धर्मपत्नी मीना कंवर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन राणा तथा जिला भाजपा सचिव सतीश धीमान भी मौजूद रहे।

Exit mobile version