मुम्बई से लौटा युवक चम्बा में निकला कोरोना पाॅजिटिव,भरमौर में फैलाई हलचल।

रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला में एक सप्ताह बाद कोई मामला कोरोना पाॅजिटिव मिला है। युवक मुम्बई से लौटा था जिसे चम्बा जिला के संस्थागत क्वारंटीन केंद्र सरौल में रखा गया था। युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे लेकिन उसकी टैस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद युवक को चम्बा जिला के कोविड केयर केंद्र बालू लाया गया है।
जिला प्रशासन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चम्बा जिला के सामरा गांव का यह युवक मुम्बई में सेमोन नामक कम्पनी में लैब तकनीशियन के तौर पर कार्य कर रहा था। अपने भाई सहित यह सात अन्य लोगों के साथ ट्रेन द्वारा मुम्बई से लौटा था। उसके साथ यात्रा करने वाले तीन लोग मंडी,एक कांगड़ा व एक बिलासपुर से था।जानकारी अनुसार युवक के भाई व कांगड़ा जिला के सहयात्री की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव रही है।मुंबई में रहने के दौरान उन्हें हल्का बुखार, हल्का सिरदर्द और हल्का शरीर दर्द हुआ था जिसके लिए उसने दवाई भी ली थी। 
घटना में सामरा गांव का जिक्र होने के कारण लोगों ने इसे भरमौर से जोड़ कर मान लिया क्योंकि भरमौर उपमंडल में भी सामरा नामक गांव है अधूरी जानकारी के बाद सोशल मीडिया में कोरोना भरमौर पहुंचने की खबरें चलने लगीं। जिस पर खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने कहा कि युवक न तो भरमौर से सम्बंधित है व न ही भरमौर क्षेत्र में पहुंचा। ऐसे में भरमौर क्षेत्र में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं पहुंचा है । उन्होंने कहा कि आज अन्य राज्यों व जिलों से भरमौर उपमंडल में पहुंचे 9 लोगों की कोरोना जांच सैम्पल लैब को भजे गए हैं। अबतक भजे गए सभी 140 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। कोरोना पाॅजिटिव युवक गांव चंढियार डा.सामरा तहसील व जिला चम्बा का निवासी बताया गया है।