रोजाना24,ऊना : लॉकडाउन के बीच फंसे हिमाचल वासियों को वापस लाने की दिशा में एक और ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 23 को शाम 5 बजे अहमदाबाद से चली है जो 24 को दोपहर 1:30 बजे ऊना पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ऊना पहुंच रही इस ट्रेन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम सेे संबंधित गाइडलाईन्स के अनुपालना करते हुए अहमदाबाद में फंसे हिमाचल वासियों को ऊना रेलवे पहुंचने पर निर्धारित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद संबंधित जिलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पांच विशेष रेलगाडिय़ों के माध्यम से बेंगलूरू, गोआ, मुंबई और पूना में फंसे लगभग चार हजार लोगों को वापस हिमाचल लाया जा चुका है।