रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में 28 घंटों बाद बिजली बहाल हो पाई.गत दिवस तेज हवाओं के कारण राख गरोला 33 केवी विद्युत लाईन की तारें आपस में छू जाने के कारण वे आपसे में चिपक गई थीं.33 केवी लाईन के कर्मचारियों देर रात तक फॉल्ट ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे.
33 लाईन की देखरेख कर रहे विभागीय सहायक अभियंता तेज सिंह ने कहा कि राख गरोला 33 केवी लाईन सिंधुआ (32 हट्टी) नामक स्थान पर तारें चिपक गई थीं जिस कारण रात के वक्त यह फॉल्ट नहीं मिल पाया था.उन्होंने कहा कि आज दोपहर बाद इसे ठीक किया तो उसके बाद अन्य स्थान पर लाईन में समस्या आ गई.जिसेे सायं साढे सात बजे तक ठीक कर लिया गया.सहायक अभियंता ने कहा कि आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दर्जनों विद्युत कर्मी बिजली बहाल करने में जुटे रहे.
उन्होंने कहा कि चौबीसों घंटे विद्युत सेवा बहाल रखने के लिए विद्युत योद्धा मुश्किल हालात नें भी दिन रात लोगों को सेवाएं देने में जुटे हुए हैं.