Site icon रोजाना 24

कृषि विभाग ने रखा 20 हजार क्विंटल गेहूं का बीज खरीदने का लक्ष्यपेखुबेला ग्रेडिंग सेंटर में किसानों से बीज खरीद की प्रक्रिया आरंभ हुई

रोजाना24,ऊना (20 मई) – जिला ऊना में कृषि विभाग ने 20 हजार क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं का बीज खरीदने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी देते हुए उप-निदेशक कृषि डॉ. सुरेश कपूर ने कहा कि पेखुबेला ग्रेडिंग सेंटर में किसानों से बीज के खरीद की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और इसके लिए जिला ऊना से 204 किसानों का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग सेंटर में अच्छे किस्म का बीज खरीदेंगे, ताकि अगले सीजन में न सिर्फ जिला ऊना बल्कि अन्य जिलों के किसानों को भी क्वालिटी बीज उपलब्ध हो सके। कृषि विभाग बीज का सर्टिफिकेशन करता है, इसके लिए पहले सीड टेस्टिंग लैब में जांच होती है और परिणाम आने के उपरांत बीज की ग्रेडिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि किसान को बीज की अच्छी कीमत प्रदान की जाती है और कृषि विभाग 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर बीज की खरीद कर रहा है।डॉ. कपूर ने कहा कि पेखुबेला ग्रेडिंग सेंटर की क्षमता 200 क्विंटल प्रति दिन है और किसानों के लिए यह बहुत ही बेहतर सुविधा है। कृषि विभाग किसानों को अच्छा बीज उपलब्ध करवाता है और फिर वापस किसानों से खरीद करता है, ताकि कम कीमत पर अन्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों को 1105, 238, 224 व अन्य उन्नत किस्म की गेहूं का बीज देता है, जिससे अधिक पैदावार होती है और किसान इससे अच्छी आमदनी कर सकते हैं। विभाग स्वयं भी पेखुबेला में 6-7 हेक्टेयर में बीज की पैदावार करता है। 

Exit mobile version