रोजाना24,चम्बा : प्रदेश सरकार द्वारा जारी हर रोज 8 घंटे की कर्फ्यू ढील के नियम को आज चम्बा जिला में भी लागू कर दिया गया.उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने इस आशय की सूचना जारी करते हुए कहा है कि यह ढील सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच रहेगी.इस अवधि में जिला की सीमाओं के भीतर वाहनों की आवाजाही के लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं होगी.
सूचना में कहा गया है कि आगामी आदेशों तक यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. वहीं कर्फ्यू ढील के यह निर्देश कंटेनमैंट जोन में लागू नहीं होंगे.
गरतलब है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है.कई जिलों ने उसी दिन से सरकार के फैसले को जनता के हित के लिए लागू कर दिया था.लेकिन चम्बा जिला में कुछ देरी से यह निर्णय लागू किया गया है.