Site icon रोजाना 24

मुश्किल वक्त में बाहर फंसे हिमाचलवासियों का ध्यान रखना प्राथमिकताः कंवर

रोजाना24,ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कोरोना संकट एक मुश्किल घड़ी है, जिसमें बाहर फंसे हिमाचलवासियों का ध्यान रखना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के विशेष प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के लिए श्रमिक एक्सप्रैस तथा विशेष रेलगाड़ियां शुरू हो पाई हैं, जिसकी वजह से लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी सुनिश्चित हो रही है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने प्रयासों से फंसे हुए प्रदेशवासियों को चरणबद्ध तरीके से वापस ला रहे हैं, ताकि किसी भी हिमाचली को दिक्कत पेश न आए। उन्होंने कहा कि 13 से लेकर 19 मई तक पांच विशेष ट्रेनें ऊना पहुंची हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए इन रेलगाड़ियों के माध्यम से 4000 से अधिक हिमाचलियों को सुरक्षित वापस लाया गया है, जिनमें से 136 व्यक्ति जिला ऊना के निवासी हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाहर के प्रदेशों में फंसे हिमाचली सभी अपने हैं और प्रदेश सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए व्यापक रोडमैप तैयार की है। रेड जोन से आने वालों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटीन करने का फैसला लिया गया है, ताकि संक्रमण को आगे फलने से रोका जा सके। बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है और सभी को इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना ही ब्रॉडगेज रेल लाइन के माध्यम से देश के अन्य भागों के साथ जुड़ा है। बाहर फंसे लोगों को इसीलिए ट्रेन से ऊना तक लाकर आगे उनके गंतव्यों की ओर रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऊना ने रेल यात्रियों को पहुंचाने के लिए बेहतर प्रबंध किए हैं और मानवीय दृष्टिकोण के साथ सभी यात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके लिए डीसी ऊना संदीप कुमार और जिला प्रशासन ऊना की पूरी टीम बधाई की पात्र है। 

Exit mobile version