दोपहर बाद से भरमौर क्षेत्र में बिजली गुल,33 केवी लाईन के कनिष्ठ अभियंता की अगुआई में दो टीम फॉल्ट ढूंढने निकलीं !

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में दोपहर बाद  से बिजली गुल है.बिजली ने होने से कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि दोपहर बाद चली तेज हवाओं के कारण राख-गरोला 33 केवी लाईन में गैहरा के आस पास के क्षेत्र में कहीं समस्या आ गई है.विभागीय कर्मचारी काफी समय से फॉल्ट ढूंढने का प्रयास  कर रहे हैं

विभागीय सहायक अभियंता तेज सिंह ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता की अगुआई में दो टीमें विद्युत लाईन में आई खराबी ढूंढने निकली हुई हैं.कर्मचारी अभी भी रात नौ बजे तक फॉल्ट ढूंढने नें जुटे हैं.उन्होंने कहा कि कर्मचारी ऊंची पहाड़ियों पर स्थित  बिजली के खम्भों तक करीब 10 किमी पैदल पैट्रोलिंग कर बिजली बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि अभी एक ट्रायल लिया जाएगा.इस दौरान अगर बिजली बहाल नहीं हुई तो कर्मचारी कल सुबह इसकी मुरम्मत करेंगे.उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है.