Site icon रोजाना 24

एमएसएमई सेक्टर के लिए बिना गारंटी के तीन लाख करोड़ के कर्ज की सुविधा-जिया लाल

रोजाना24,चम्बाः कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ की धनराशि का राहत पैकेज देकर आम जनमानस को राहत पहुंचाई है। यह बात भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने बताते हुए कहा कि देश की जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर आर्थिक पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था एक बार पुन : पटरी पर लौटेगी । किसानों श्रमिकों व मध्यवर्गीय लोगों को राहत मिलेगी, एमएसएमई सेक्टर के लिए बिना गारंटी के तीन लाख करोड़ के कर्ज की सुविधा दी गई है । ईमानदार करदाताओं को भी राहत मिलेगी सभी वर्ग का इस राहत पैकेज में ख्याल रखा गया है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संकट की घड़ी में दूरदर्शिता वाले इस ऐतिहासिक कदम से आत्मनिर्भर बनने का सपना भी साकार होगा । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस संकट की घड़ी में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए भी इस राहत पैकेज से फायदा होगा । उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार का राहत पैकेज देने के लिए धन्यवाद किया।

फाईल पोटो
Exit mobile version