कुछ अध्यापक ऐसे भी होते हैं ! ड्यूटी से बाहर फिर भी दान देते हैं।

रोजाना24,चम्बाः खाली पेट भजन नहीं होता इस कहावत को इनअध्यापकों ने गलत साबित कर दिया है।पिछले पांच माह से ड्यूटी से बाहर चल रहे भरमौर उपमंडल के स्कूल प्रबंधन समिति के पीरियड आधारित अध्यापक संगठन इकाई के 126 अध्यापकों द्वारा अपने वेतन से 11 हजार की धनराशि जमा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक के माध्यम से दान की है।यह धनराशि संगठन इकाई के सदस्यों द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी है। संगठन इकाई के प्रतिनिधि अनूप,विवेक व अजय ने कहा है कि अपने अति अल्प वेतन में से यह राशि एकत्रित करके कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रदान की है। उन्होंनें ने बताया कि इस संकट की घड़ी में संगठन इकाई की ओर से एक छोटा सा प्रयास है। गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश वाले प्राम्भिक स्कूलों व उच्च वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में तैनात स्कूल प्रबंधन समिति के पीरियड आधारित अध्यापकों को क्रमशः पांच व दो माह से नौकरी पर नहीं बुलाया गया है जिस कारण उन्हे को कोई वेतन भी नहीं मिला है. इसके बावजूद उन्होंने एक ओर स्कूली बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाने का कार्य जारी रखा है वहीं दूसरी ओर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक ने होने के बावजूद उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार के राहत कोष में मदद भेजकर निस्वार्थ सेवा भावना का परिचय दिया है।