Site icon रोजाना 24

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों कोो किया सम्मानित।

रोजाना24ः विश्व भर में आज अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।स्वास्थ्य के क्षेेत्र में नर्सं व एएनएम की सेवाओं के महत्व को भला कौन नहींं मानता।आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस कोविड19 का आतंंक छाया हुआ है। इिस कठि दौर में भी नर्सें अपनी क्षमता से अ्धिक कार्य कर रही हैं । हिमाचल प्रदेश सरकार नेे नर्सों के योगदान के लिए सराहना की ।इस दौरान चम्बा जिला की ग्राम पंचायत छतराड़ी के गैर सरकारी संगठन स्नोवैली के प्रतिनिधियों ने इस अ्वसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छतराड़ी में तनात नर्सों,चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को फूल व सैनिटाईजर प्रदान कर सम्मानित किया।

संंगठन के फाउंडर अ्विनाश शर्मांं,सचिव सौरभ शर्मा,मीडिया समन्वयक विशाल शर्मा व हिप्र क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऩैंसी शर्मा ने इन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि नर्सों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।दूर दराज के क्षेत्रों में चिकित्सकों के छुट्टी पर होने दशा में यही नर्सें पूरा अस्पताल सम्भालती हैं। उन्होंने कहा कि आज कोविड19 के कहर का सामना करने में यह नर्सेें ढाल बनकर लोगों की रक्षा कर रही हैं।

Exit mobile version