Site icon रोजाना 24

‘कृषक कर्फ्यू पास’ वाला होगा क्वारंटीन तो खेती कैसे करेगा किसान ?

रोजाना24ः कोविड-19 से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू के कारण देश भर के लोग परेशान हैं। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें बहुत बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो शीतकालीन प्रवास के बाद वापिस घर नहीं लौट पा रहे।चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र के हजारों लोग कांगड़ा व अन्य जिलों से वापिस लौटना चाहते हैं जो कि खरीफ की फसल बीजना व बगीचों में कार्य करना चाहते हैं लेकिन जिला प्रशासन ने क्वारंटीन की पालना को सख्ती से अपनाने के निर्देश दे रखे हैं जिस कारण बहुत से किसानों बागवानों में भी असमंजस की स्थिति बन गई है कि जब वे घर लौटेंगे तो उन्हें 28 दिन तक होम या संस्थागत क्वारंटीन कर दिया जाएगा ऐसे में वे खेतोंं में काम नहीं कर पाएंगे। किसानों बागवानों का कहना है कि ऐसे में कृषक पास जारी करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि केवल रैड,ऑरेंज व ग्रीन जोन से लौटने वालों के नजरिये से नियम न बनाए जाएं बल्कि किसानों बागवानों के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद नये दिशा निर्देशों में इस बारे में प्रशासन की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

Exit mobile version