Site icon रोजाना 24

चम्बा जिला में दो साल की बच्ची भी आई कोरोना की चपेट में।

रोजाना24,चम्बाः लापरवाही से किया कार्य केवल अन्य लोगों को ही नहीं बल्कि स्वयं व अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी जोखिम पैदा कर देता है। चम्बा जिला की 2 वर्ष आयु की बच्ची का कोरोना टैस्ट पाॅजिटिव आ जाने से प्रदेश भर को लोग मायूस हो गए हैं। मामले की जानकारी उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने दी। इस मार्मिक घटना की जानकारी देते हुए उपायुक्त भी रुआंसे हो गए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस घटना से भी सबक लेना होगा कि कोरोना वायरस उम्र,औहदा,शारीरिक बल,सम्पन्नता रिश्ते कुछ नहीं देखता। बल्कि यह रिश्तों व भावनाओं की आड़ में सक्रमण फैला सकता है। उन्होंने कहा कि सब आम व खैस नारिकों को घर पर रहनेे के लिए कहा जा रहाा है तो इसके पीछे यही वजह है कि अन्य स्थानों से लौटने वाले पारिवारिक सदस्य के माध्यम से परिवार व उनकेे आस पड़ोस के लोग सक्रमित न हों । बताया जा रहा है कि गत दिवस सलूणी उपमंडल के कोरोना पाॅजिटिव दो व्यक्तियों में से किसी एक की यह बच्ची है।

Exit mobile version