Site icon रोजाना 24

पहले किया गांव सैनिटाइज फिर लगाया मुफ्त मास्क का स्टाल।

रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला के मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत छतराड़ी के लोग सही मायने में कोरोना वारियर से कम नहीं हैं।कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में इस पंचायत के लोगों ने गम्भीरता से कार्य किया है।कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है.चाहे डिपो से राशन लेना हो या गैस सिलेंडर की डिलीवरी, लोग सामाजिक व शारीरिक दूरी रखने के नियम का कड़ाई से पालन कर रहे हैं.इस क्रम में पंचायत के लोग दो कदम और आगे गांव की सैनिटेशन के अलावा मास्क की उपयोगिता के मद्देनजर लोगों को मुफ्त मास्क मुहैया करवाने में भी जुटे हैं।
स्नोवैली छतराड़ी के सदस्यों ने पंचायत को सैनिटाईज करने के उद्देश्य से आज छतराड़ी गांव व शक्ति माता मंदिर परिसर में सोडियम हाईपोक्लोराईट दवाई का छिड़काव किया।स्नो वैली छतराड़ी के प्रतिनिधि राजीव शर्मा व अविनाश शर्मा ने कहा कि आज सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वायरस की सम्भावित उपस्थिति को समाप्त करने के उद्देश्य से सोडियम हाईपोक्लोराईट दवाई छिड़काव किया गया है.जिसके बाद संगठन ने पंचायत में मास्क वितरण स्टाल भी लगाया है जहां ग्रामीणों को निशुल्क फेसमास्क बांटे जा रहे हैं.उन्होंने कहा लॉकडाऊन के कारण बेरोजगार हो चुके बाहरी जिलों या राज्यों के कामगारों के लिए राशन भी उनके पास मौजूद है।अगर कोई जरूरतमंद राशन लेना चाहता हो तो वह संगठन के किसी भी प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकता है।

Exit mobile version