Site icon रोजाना 24

समय पर प्रशासनिक सूचना न मिलने से बनी असमंजस की स्थिति,खुल गए बाजार को पुलिस ने करवाया बंद।

रोजाना24ः प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण भागों में दुकानों को खोलने के निर्णय पर आज असमंजस की स्थिति उत्पन हो गई । सरकार व उपायुक्त चम्बा की प्रैस वार्ता के उपरान्त भरमौर उपमंडल में सुबह दस बजे के बाद सामान्य दुकानें खुलनी शुरू हो गईं। ग्यारह बजे तक स्थिति सामान्य थी तभी कुछ दुकानदारों ने व्यापार मंडल भरमौर को सूचना दी कि पुलिस दुकाने बंद करने के लिए कह रही है। दुकानदारों ने जब बंद करवाने की वजह पूछी तो पुलिस कर्मियों ने कह कि हमें ऊपर से यही निर्देश मिले हैं।जिस पर व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने भरमौर प्रशासन से सम्पर्क किया तो उन्हें बताया गया कि कि अभी उपायुक्त के नये दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। पुलिस के तर्क को मानते हुए दुकानदारों ने शटर तो बंद कर दिए लेकिन इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रशासन को समय रहते इस बारे में सूचना जारी कर देनी चाहिए थी ताकि दुकानदारों को बाजार में आने की नौबत न आती।

इसी दौरान करीब बारह बजे भरमौर प्रशासन ने उपायुक्त चम्बा द्वारा दुकाने खोलने के दिशा निर्देशों वाली सूचना की प्रति भी जारी कर दी।जिसमें दुकानें खोलने की तारीख 28 अप्रैल 2020 से लागू थी।

बाजार बंद होने के बाद स्थानीय विधायक जियालाल कपूर भी वहां से गुजरे तो उन्होंने दुकानदारों की स्थिति को समझते हुए कहा कि वे अभी इस बारे में प्रशासन को दुकाने खोलने की अनुमति दिलाने के लिए कहेेंगे। जिस पर व्यवसायियों ने कहा कि बहुत से दुकानदार वापिस लौट चुके हैं। ऐसे में कल के लिए स्थिति स्पष्ट है। व्यापार मंडल प्रधान देशराज शर्मा ने कहा कि प्रशासन को समय रहते सूचना जारी कर देनी चाहिए थी। क्योंकि दुकानदार पिछले एक माह से कर्फ्यू नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं तो वे एक दिन और रुक सकते हैं। उन्होंने व्यवसायियों से अपील की कि कल वे जब दुकान खोलें तो वे कोरोना वायरस के लिए जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।बिना मास्क व्यक्ति को सामान न बेचें।

Exit mobile version