कोरोना संक्रमणः भरमौर में लिए गए 11 लोगों के सैंपल

रोजाना24ः जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में आज स्वास्थ्य विभाग के सैंपल कलेक्शन टीम ने 11 रोगियों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत इन लोगों में सर्दी जुकाम व इम्यून सिस्टम कमजोर लक्षण पाए गए हैं इस वजह से इन लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं।लाहल में 8 लोगों के तथा भरमौर में तीन लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जांच के लिए भेजे गए हैं।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी भरमौर उपमंडल से 4 सैंपल भेजे गए थे जो जांच के उपरांत रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए थे।