Site icon रोजाना 24

गया तो सब्जी लेने था,250 मास्क व 70 सैनिटाइजर बांट आया वह युवक।

ऱोजाना24ः कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में लोग अपने अपने तरीके से देश के लिए योगदान कर रहे हैं।चम्बा जिला की होली घाटी की ग्राम पंचायत कुलेठ का एक युवक सोनू तलैल

कर्फ्यू में मिली ढील के दौरान निकला तो सब्जी लाने के लिए था लेकिन वापिस लौटते वक्त गांव में 250 मास्क व 70 सैनिटाइजर बांट आया।

सोनू ने बताया कि उसके मन में चल रहा था कि दूर दराज गांवों के लोगों को कोरोना के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। इसलिए वे अनजाने में ही इसके खतरे उठाते रहते हैं। हर वक्त चीजों को हाथ से छूते व पकड़ते रहते हैं ऐसे में इन्हें मास्क के साथ साथ सैनिटाइजर की भी जरूरत है। लिहाजा उसने मास्क के साथ साथ 70 बोतल सैनिटाइजर भी खरीद लिया।घर लौटते ह्ए सोनू ने यह सामग्री पंचायत के तिल्ला व गुआला गांव के घर घर जाकर वितरित कर दी।सोनू ने कहा कि उन्होंने लोगों को मास्सोक पहनने व सैनिटाइजर प्रयोग की विधि व लाभ की भी जानकारी दी है।सोनू की सेवा भावना 250 मास्क व 70 सैनिटाइजर बांटने के बाद भी शांत नहीं हुई है।अब उन्होनें जरूरत मंदों के लिए राशन किटें भी तैयार की हैं. किए हैं.उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों व स्थानीय जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए राशन की किटें भी तैयार की हैं.जिस किस व्यक्ति को राशन की जरूरत हो तो वे www.rozana24.com ,रोजाना24 के पेसबुक पेज को मैसेज,इसके व्हाट्स एप्प नम्बर 8679730009 पर संदेश देकर व उनके मोबाईल नम्बर 9816091307 पर सम्पर्क कर राशन किटें प्राप्त कर सकते हैं.
सोमदत्त उर्फ सोनू तलैल ने 350 किलो ग्राम राशन की 20 किटें (10 किग्रा गेहूं आटा,10 किग्रा चावल,1 लीटर सरसों तेल,100 ग्राम गर्म मसाला,1 किग्रा नमक,100 हल्दी,1 किग्रा चीनी,100 ग्राम चायपत्ती) की तैयार की हैं.उन्होंने कहा कि यह सेवा वे कर्फ्यू के दौरान भरमौर क्षेत्र में फंसे जरूरत मंद लोगों के लिए कर रहे हैं.
सोनू तलैल के निस्वार्थ सेवा भरे इस कार्य के लिए हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

Exit mobile version